नाटक का उत्सव 17 से 21 मार्च 2025

हाउस ऑफ वेराइटी में नाटक का उत्सव

17 से 21 मार्च को संध्या 7 बजे से प्रस्तुति नाट्य उत्सव : अकेली औरत का नाट्य नामक राष्ट्रीय नाट्य उत्सव का आयोजन होने जा रहा है।

17 मार्च 2025 को दस्तक पटना की चर्चित नाटक “चांद तन्हा आसमां तन्हा” का मंचन होगा। युवा अभिनेत्री विदुषी रत्नम अभिनीत, प्रसिद्ध अभिनेत्री और शायरा मीना कुमारी की जीवन और रचनाकर्म पर आधारित इस नाटक की परिकल्पना और निर्देशन पुंज प्रकाश ने किया है।

18 मार्च 2025 को सम्मूम हैदराबाद की चर्चित प्रस्तुति सलमा दीवानी का मंचन होगा। इस नाटक के लेखक, निर्देशक और अभिनेत्री भाग्यश्री तड़के हैं।
19 मार्च 2025 को रंगमंच की चर्चित अभिनेत्री भागीरथी बाई द्वारा सिंगल थियेटर असम की प्रस्तुति कमला बाई की प्रस्तुति होगी।

20 मार्च 2025 को एजी एसेंबल मुंबई की प्रस्तुति गुडंबा का मंचन होगा। लुंबना सलीम अभिनीत इस नाटक के निर्देशक हैं सलीम आरिफ़।

21 मार्च 2025 को भा मैगज़ीन प्रोडक्शन की प्रस्तुति श्योक का मंचन होगा। टी सेरिंग लम्वो अभिनीत इस नाटक के निर्देशक है भूषण संजय पाटिल।

नाटक के टिकट बुक माई शो के इस लिंक पर उपलब्ध हैं : https://in.bookmyshow.com/plays/prasruti-utsav-akeli-aurat-ka-natya/ET00438157

Scroll to Top