हाउस ऑफ वेराइटी में चार्ली चैप्लिन उत्सव

दुनिया के महानतम अभिनेता, निर्देशक, संपादक, संगीतज्ञ, पटकथा लेखक और विचारक चार्ली चैप्लिन का जन्मदिन 16 अप्रैल को पड़ता है। इस अवसर पर हाउस ऑफ वेराइटी और सीने सोसाइटी पटना के संयुक्त आयोजन में 16, 17 और 18 अप्रैल 2025 को चार्ली चैप्लिन उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में चार्ली चैप्लिन की दो विश्व प्रसिद्ध फ़िल्म के साथ उनके जीवन पर बनी शानदार फ़िल्म चैप्लिन का प्रदर्शन के साथ ही साथ उनकी फ़िल्मों, जीवन और रचनाकर्म पर विमर्श का आयोजन भी है। आप सादर आमंत्रित हैं।
आयोजन : चार्ली चैप्लिन उत्सव
स्थान : हाउस ऑफ वेराइटी, पटना
दिनांक : 16, 17 और 18 अप्रैल 2025
समय : संध्या 6 बजे